इस तारीख को रिलीज होगी शाहरुख खान की Dunki
इस साल शाहरुख खान ने बैक टू बैक पठान और जवान हिट फिल्में दी हैं और इसी साल उनकी तीसरी फिल्म डंकी भी आने वाली है ।
पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड भी बनाए।
पठान ने १०५०.30 करोड़ और जवान ने ६६० करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई करी है ।
Dunki मूवी का ट्रेलर 5 दिसम्बर को Red Chilli Entertenment YouTube Channel पर रिलीज़ हो गया है ।
शाहरुख खान की dunki मूवी इसी साल 21 दिसम्बर को सिनेमाहाल में रिलीज़ होगी ।
शाहरुख खान के पास वर्तमान में एक ही वर्ष में 1000 करोड़ की दो फिल्में बनाने वाले एकमात्र भारतीय अभिनेता का खिताब है।
अगर dunki ने भी 1000 करोड़ की कमाई कर ली तो ये ख़िताब दो से बढ़ कर तिन हो जायेगा ।
हालांकि, इस खिताब को जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि शाहरुख खान की dunki और प्रभास की 'सलार' के बिच भिड़ंत देखने को मिलेगी।
अब देखना ये होगा की शाहरुख़ खान और प्रभास में से कोन Box Office पर अपना जलवा दिखा पाता है।
जाने कब रिलीज़ हो रही है प्रभास की Salaar Movie 👇👇👇👇👇